बस्ती – गोरखपुर की तरह अब जल्द कुशीनगर-देवरिया में लगेगी मिल: योगी आदित्यनाथ

499

लोकसभा चुनाव के छह चरणों के चुनाव खत्म हो चुके है, बारी है अब सातवें चरण की, जोकि 19 मई को है. सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए 19 मई को वोट डालें जायेंगे. अब सभी दिग्गज नेताओं की नजर इन 59 सीटों पर है.

Advertisement

आज देवरिया लोकसभा के फाजिलनगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी डा. रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में विजय संकल्प रैली कर जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों की खुशहाली के लिए बस्ती व गोरखपुर में चीनी मिल लगवा दी है. अब कुशीनगर व देवरिया की बारी है.

योगी ने कहा कि बजरंग बली में उनकी आस्था है. बजरंग बली का नाम लेने पर चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर रोक लगाई थी. लेकिन आस्था है तो है. अपने इष्ट का नाम लेने से कोई कैसे अपने आप को रोक सकता है? उन्होंने कहा कि बिजली की कोई जाति नहीं होती है. लेकिन सपा सरकार में सैफई समेत जहां सपा के बड़े लोग रहते थे, वहीं भरपूर बिजली मिलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है और सबको एक समान भरपूर बिजली मिल रही है. सपा व बसपा को निशाने पर रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन अपने स्वार्थ के लिए बना है.