गोरखपुर में अस्पतालों को वार्निंग, मेडिकल वेस्ट सड़कों पर फेंका तो होगा एफआईआर

454

शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौक स्थित नाले के पास अस्पताल से निकला कचरा किसी ने फेंक दिया था। निरीक्षण को निकले नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कचरा देखा तो नाराजगी जताई। नगर निगम के कर्मचारियों ने तत्काल कचरा हटवाकर सुरक्षित निस्तारण कराया।

Advertisement

नगर आयुक्त ने कचरा फेंकने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि अस्पताल का कचरा खुले में फेंकने वालों के खिलाफ अपदा और नगर निगम अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कराकर अस्पताल को सील कराया जाएगा।

नगर आयुक्त शाहपुर इलाके में सफाई, सैनिटाइजेशन और नाली सफाई की हकीकत देखने पहुंचे थे। कचरा देखकर उन्होंने तत्काल सुपरवाइजर और सफाई निरीक्षक से सफाई कराने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि संक्रमण न फैले इसके लिए कचरा तत्काल हटवाकर सुरक्षित निस्तारण कराया गया। सुपरवाइजर और सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों की जांच करते हुए सुनिश्चित कराएं कि मेडिकल कचरे का निस्तारण हो। ऐसे न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

16 से ज्यादा नए इलाकों को कराया सैनिटाइज

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि नगर निगम में शामिल रानीडीहा, सूबा बाजार, सिक्टौर, जंगल सिकरी आदि गांवों को बुधवार का सैनिटाइज कराया गया। नगर निगम में शामिल 32 गांवों में से 16 को सैनिटाइज कराया गया है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि रात में बेतियाहाता, धर्मशाला, दाउदपुर चौक, गोरखनाथ, बशारतपुर आदि स्थानों को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही शहर के कई इलाकों में नाले भी साफ कराए गए।

नालों की सफाई में न हो लापरवाही

महापौर सीताराम जायसवाल ने नालों की सफाई के मुद्दे पर नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह से बात की। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तल्लीझार सफाई होने पर नालों से पानी ठीक से बहता है।

इससे पूर्व महापौर कार्यालय में हुई बैठक में उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि कई पार्षदों ने शिकायत की है कि शहर में खराब स्ट्रीट लाइटों को नहीं ठीक किया जा रहा है।

महापौर की अनुमति से उपसभापति ने अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा से बात की। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने वाली कंपनी की 10 टीम ने काम शुरू कर दिया है। जल्द ही खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया जाएगा।