छावनी और कुसम्ही स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से प्रभावित हुई ट्रेनें

427

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से आधा दर्जन ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। गोरखपुर छावनी और कुसम्ही स्टेशन के बीच ट्रेक पर पेड़ गिरने के कारण गोरखपुर से इलाहाबाद होते हुए अनवरगंज तक जाने वाली चौरीचौरा पूरी रात छावनी स्टेशन पर ही खड़ी रही।

Advertisement

11 घंटे गोरखपुर छावनी पर खड़ी थी चौरी चौरा एक्सप्रेस

चौरी चौरा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों को ट्रैक पर पेड़ गिरने के वजह से काफी असुविधा हुई जिसके चलते बहुत से यात्रियों ने छावनी पर ही अपनी यात्रा समाप्त कर घर चले जाने का निर्णय किया। आज 11 बजे दिन में पेड़ हटाए जाने के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई।

रेलवे की बचाव टीम रात ही पहुंच गई थी कुसम्ही स्टेशन

पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही रेलवे की बचाव टीम रात 12 बजे कुसम्ही पहुंच गई थी। लेकिन रात में अंधेरा होने की वजह से पेड़ हटाने में मुश्किल हो रही थी।

ट्रेनें हुई डायवर्ट

इस दौरान गोरखपुर से जाने वाली कुछ ट्रेनों को पनिहवा डायवर्ट कर दिया लेकिन आंधी की वजह से उस रूट पर भी पेड़ गिरने से वह रूट भी ब्लॉक हो गया था।

ये ट्रेने हुईं प्रभावित
सोमवार की रात जाने वाली चौरीचौरा, मंगलवार को सुबह मुम्बई जाने वाली दादर, मौर्य स्पेशल, गोदान स्पेशल, सीवान पैसेंजर, छपरा पैसेंजर।

करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद 10:30 बजे ट्रैक से पेड़ को हटाया गया जिसके बाद ट्रेनों का संचलन शुरू हो गया।