लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज, वैक्सीनेशन में तेजी आने की उम्मीद

329

यूपी में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की साढ़े तीन लाख डोज की खेप एयर इंडिया के विमान से मुंबई से लखनऊ लाई गई। उम्मीद की जा रही है कि इससे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी।

Advertisement

बता दें कि सोमवार को प्रदेश के 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। अभी सात जिलों में यह अभियान चल रहा है। यानी अब सभी नगर निगमों वाले जिलों में 18 पार वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

प्रदेश में शुक्रवार तक एक करोड़ 7 लाख 92 हजार 69 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 60 लाख 83 हजार 442 पुरुष और 47 लाख 6 हजार 768 महिलाएं शामिल हैं।

वहीं, 1859 ट्रांसजेंडर ने भी टीका लगवाया है। इसी तरह अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 85,566 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सोमवार से 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

लखनऊ में सर्वाधिक छह लाख लोगों को टीका लगाया गया है। जबकि सबसे कम 54,422 लोगों का टीकाकरण चित्रकूट में हुआ है। इसके मद्देनजर शासन ने छोटे जिलों में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है।

टीके की नई खेप आने पर ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमित अथवा लक्षण वाले लोग अभी टीकाकरण न कराएं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि नए प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ होने के करीब एक माह बाद वैक्सीनेशन कराना चाहिए।