लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय युवा संवाद में शिरकत करेंगी गोरखपुर की स्वेच्छा

221

गोरखपुर। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राज्य युवा पुरस्कार संघ द्वारा 19जून को लखनऊ में राष्ट्रीय युवा संवाद का आयोजन हैं। जहां पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में युवा नीति पर चर्चा होगी। चार सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन है, जिसमें युवाओं में नशा महत्वपूर्ण बिंदु है।

Advertisement

गोरखपुर से इस संवाद में अक्षम मासूमों के लिए संस्कारशाला संचालित करने वाली स्वेच्छा श्रीवास्तव शिरकत करेंगी।
हमारे चैनल से बातचीत में स्वेच्छा ने बताया कि ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की युवानीति के नवनिर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

उत्तर प्रदेश की युवानीति में अभी भी बहुत खामियाँ हैं जिन्हें परिवर्तित कर एक सुदृढ युवानीति बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। सर्वश्रेष्ठ युवानीति बनाने के लिए सभी युवा पुरस्कार विजेता सरकार से सामंजस्य बना रहे। इस तरह के आयोजन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है, जहाँ मैं युवाभारत में युवतियों की महत्ता पर अपनी बात रखूँगी।