कोरोना की वजह से हुई दूल्हे की मौत, नौ दिन पहले हुई थी शादी

472

फिरोजाबाद। देश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। और शादियों के इस सीजन में लोगों में सतर्कता के जगह लापरवाही बढती ही जा रही है। कई बार जिसकी कीमत लोगों को अपने जीवन या अपने अपनों के जीवन से चुकानी पड़ रही है।

Advertisement


कोरोना से मौत का ये भयावह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना इलाके से आया है जहाँ गांव नगला सावंती में एक परिवार को लापरवाही भारी पड़ रही है। यहां एक परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


बता दें इस परिवार के एक सदस्य की 25 नवंबर को शादी हुई थी और चार दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। मृतक शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण थे, लेकिन कोराना की जांच नहीं कराई गई थी।
शादी के बाद बीमार पड़ गया दूल्हा

परिजनों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद दूल्हे को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद चार दिसंबर को दूल्हे योगेंद्र की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर पर मौजूद सदस्यों और रिश्तेदारों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई।

जांच में परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से 8 लोगों को फिरोजाबाद जिला कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूल्हे की बुआ शकुंतला देवी कासगंज चली गईं। वहीं शादी समारोह से लेकर दूल्हे की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा।

एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित 9 सदस्यों में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी, बुआ सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं।