Home उत्तर प्रदेश किसान और सरकार के बीच आज होगी बातचीत, गृह मंत्री अमित शाह...

किसान और सरकार के बीच आज होगी बातचीत, गृह मंत्री अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों 43 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं। आज किसान और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत होनी है। बातचीत से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को पंजाब में स्थित नानकसर सिख संप्रदाय के प्रमुखों में से एक धार्मिक नेता बाबा लाखा सिंह से मुलाकात की।

बाबा लाखा सिंह विरोध स्थलों पर लंगर का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार और किसानों के बीच मध्यस्थता करना चाहते हैं। लेकिन किसानों ने कहा इससे इनकार कर दिया।

41 किसान संगठन सरकार से करेंगे बात
शुक्रवार की बात नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश और 41 कृषि संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच होगी। सूत्रों के मुताबिक, वार्ता से पहले मंत्री, अमित शाह से मिल सकते हैं।

Exit mobile version