कुशीनगर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुछ दिन पहले कोलकाता से आया था

487

कसया। कुशीनगर में आज दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके पहले कुशीनगर के 16 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

Advertisement

पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव के 24 साल के युवक की कोविड19 की जांच पॉजिटिव आई है। मरीज के मिलने की खबर आते ही गांव को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है। डीएम और एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि 24 साल का युवक कोलकाता से 29 अप्रैल को आया था। गांववालों ने उसे गांव के बाद एक पोल्‍ट्री फार्म के पास ही क़वारन्टीन किया था। घरवाले ही उसके लिए भोजन उपलब्ध करा रहे थे।

गांव आने के बाद युवक स्वास्थ्य था लेकिन इधर दो दिन से उसे बुखार रहने लगा। बुखार तेज होने पर गांववालों डर गया और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने उसे गांव से निकालकर सेवरही क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया। वहां से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।

CMO डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस मरीज के सैम्पल टेस्ट के लिए 3 मई को BRD मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। पहली रिपोर्ट संदिग्ध थी तो दुबारा जांच हुई। आज सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।