Home उत्तर प्रदेश ट्रैफिक से बचने के लिए सोमवार को रहेगा रूट डायवर्जन

ट्रैफिक से बचने के लिए सोमवार को रहेगा रूट डायवर्जन

सोमवार को यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु वन – वे / डायवर्जन समय प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक लागू रहेगा-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा शहर का भ्रमण कर यातायात के सुगम संचालन हेतु सोमवार को वन वे व्यवस्था निम्न प्रकार से लागू की गई है :
1- नौसड तिराहा व नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा को आने वाला यातायात छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा , मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा ।
2- कूड़ाघाट व कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला यातायात मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज चौराहा , छात्र संघ चौराहा , विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा , मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगा ।
3 – छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज चौराहा तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात विश्वविद्यालय चौराहा , मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।
4- विश्ववविद्यालय चौराहे से छात्रसंघ चौराहे की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगा।

5 – शास्त्री चौराहे से अम्बेडकर चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा , यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगा ।
6 – अम्बेडकर चौराहे से नौसड़ की तरफ जाने वाला यातायात अम्बेडकर चौराहे से ए0 डी0 जी0 महोदय तिराहा से दाहिने मुडकर बेतियाहाता होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
7- लखनऊ व वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़ बस अड्डा पर खड़ी होगी ।

8- कुशीनगर व देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास होते हुये हनुमान मंदिर तिराहे से दाहिने तरफ मुडकर नौकायन होते हुये चम्पा देवी पार्क में खड़ी होगी ।
9- फरेन्दा , सोनौली व महराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें राप्तीनगर डिपों में खड़ी होगी ।
10- सहजनवाँ व बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जायेगी । 11- देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होगी ।

12- कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होगी ।
13- महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होगी ।
14- सोनौली व फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसे महेसरा पुल के पास खड़ी होगी ।

Exit mobile version