पुलवामा के शहीद पंकज त्रिपाठी के पत्नी व माता को 11-11 लाख का चेक

616

महराजगंज। पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद पंकज त्रिपाठी की पत्नी और माँ को उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से 11-11 लाख रुपए का चेक दिया गया है।

Advertisement

गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयन्त नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी. मोदक द्वारा (पुलवामा वेलफेयर फण्ड) लोक निर्माण विभाग से यह राशि प्रदान की गई है। उप मुख्य मंत्री /लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस फण्ड की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर उच्च स्तर के अधिकारी तक ने अपना एक दिन का वेतन पुलवामा के शहीदों के लिये दान दिया था जिसमें कुल चार करोड़ 95 लाख की धनराशि एकत्र हुई थी। ये सभी धनराशि अब पुलवामा के शहीदों में वितरित की जा रही है।

पुलवामा आतंकवादी घटना में शहीद हरपुर गांव के सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी के पत्नी एंव माता पिता को 11-11 लाख रुपए का चेक फरेन्दा तहसील सभागार में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता एचएल कुशवाहा तथा अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद भी उपस्थित रहे।