Home उत्तर प्रदेश प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने मदर टेरेसा संस्थान में वितरित की सामग्री

प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने मदर टेरेसा संस्थान में वितरित की सामग्री

गोरखपुर। प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को पादरी बाजार क्षेत्र स्थित मदर टेरेसा संस्थान में निराश्रित व मंदबुद्धि महिलाओं के लिए फ्रीज व अलमारी वितरित की गई। मदर टेरेसा संस्थान में रहने वाली मंदबुद्धि निराश्रित महिलाओं के को शीतल व शुद्ध पेयजल के लिए प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी द्वारा फ्रीज़ भेंट किया गया।

साथ ही उनके कपड़ों के रखरखाव व अन्य सामग्रियों को रखने के लिए लोहे की अलमारी वितरित की गई।
इसके अलावा सोसायटी द्वारा महिलाओं को विभिन्न सामग्रियां वितरित की गई जिनमें उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दूध, फल, कपड़े, सर्फ, साबुन सहित दैनिक आवश्यक वस्तु वितरित की गई।

सोसाइटी की प्रेसिडेंट करुणा भदानी ने कहा कि गरीबों की मदद करना ही सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है। यही सच्ची मानव सेवा है।
छाया सिंह ने कहा कि संस्था गरीब व असहाय लोगों की सहायता में जुटी है।

इसके लिए सोसायटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर विजय कुमार भदानी, प्रतिमा भदानी, प्रिया भदानी, त्रिशला मंझानी, संगीता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version