निर्भया कांड: दोषी पवन का नया पैंतरा, अपराध के समय खुद को नाबालिग बताया

444

नई दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों में से एक पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन दायर की है जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। दोषी की तरफ से दावा किया गया है कि वारदात के वक्त वह नाबालिग था। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दोषी पवन के वकील ने दलील देते हुए कहा कि अपराध करने के वक्त याचिकाकर्ता की उम्र 17 साल, 1 महीने और 20 दिन थी।
दोषी पवन कुमार गुप्ता के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच से कहा कि अपराध के वक्त उम्र को ध्यान में रखते हुए उसकी भूमिका को एक किशोर के रूप में देखा जाना चाहिए। वहीं, वकील की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि 9 जुलाई, 2018 को कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन अब एक और याचिका के जरिए इसी मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं।

Advertisement