गोरखपुर यूनिवर्सिटी भेज रहा है अपने स्टूडेंट्स को मैसेज, अपना रिकॉर्ड अपलोड करिए

525

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने स्टूडेंट्स और एक्स स्टूडेंट्स को एक मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा जा रहा है जिसमें स्टूडेंट्स को खुद से जुड़ी जानकारी अपलोड करने को कहा जा रहा है।

Advertisement

हालांकि आजकल इतने साइबर फ्रॉड हो रहे हैं की यूनिवर्सिटी के तरफ से मैसेज आने के बाद छात्रों के मन में इसे लेकर संशय बना हुआ है।

इस बारे में गोरखपुर लाइव से बात करते हुए यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया की यूनिवर्सिटी की तरफ से NAAC के लिए डाटा अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए छात्रों को मैसेज किया जा रहा है। छात्रों को सतर्कता के साथ अपने डाटा को अपलोड करना चाहिए।

यदि आप ने 2015 से लेकर 2020 के बीच के विश्वविद्यालय में इनरोल हुए हो तो आपको यह फॉर्म भरने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है।