महंगाई व बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त, सपा ही विकल्प : डॉ प्रभु नाथ

360

गोरखपुर। मिशन 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी भी तैयारियों में जुट गई हैं और इसी को लेकर समाजवादी पार्टी गाँव- गाँव चौपाल के ज़रिये जन संपर्क में जुटी है।इन चौपाल के ज़रिये साल 2012 से 2017 के बीच में अखिलेश यादव की सरकार ने जो तमाम कार्य किए, उन सभी को गिनाने के लिए और अपनी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए समाजवादी पार्टी के छोटे बड़े नेता गाँव गाँव पहुँच रहे हैं।इसी बीच आज बांसगांव विधानसभा समाजवादी चाय चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व जिला पंचायत के सदस्य डॉक्टर प्रभुनाथ ने कहा है कि आम जनता का महंगाई से जनजीवन तबाह हो रहा है।लगातार डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं इससे महंगाई की मार प्रतिदिन आम जनता को झेलनी पड़ रही है। आपको बता दें कि लगातार महंगाई से छोटे तबके के लोग के मुंह से निवाला दूर होता जा रहा है।आने वाले समय में 2022 में समाजवादी पार्टी को जनता विकल्प के रूप में देख रही है।उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को विश्वास वो युवाओं के बेहतर भविष्य के रूप में देख रही है।आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम उत्तर प्रदेश की जनता करने जा रही है।

Advertisement