Home उत्तर प्रदेश DDU यूनिवर्सिटी : लॉ और पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की क्लासेज कल से...

DDU यूनिवर्सिटी : लॉ और पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की क्लासेज कल से ऑफलाइन चलेंगी

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और विधि विभाग की ओर से ऑफलाइन क्लासेज 18 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इसे लेकर दोनों ही विभागों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो रूसीराम महानंदा ने बताया कि बीए सेकेंड ईयर और एमए फाइनल ईयर की कक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार बुधवार से चलेंगी।

विधि विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि एलएलबी 1st ईयर  (2nd सेमेस्टर), 2nd ईयर (4th  सेमेस्टर), 3rd ईयर  (6th सेमेस्टर), एलएलएम 1st ईयर  (2nd  सेमेस्टर), 2nd ईयर (4th सेमेस्टर) और पीएचडी के समस्त छात्रा छात्राओं की कक्षाएं बुधवार से चलेंगी।

बता दें की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड- 19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों को भौतिक रूप से पठन पाठन शुरू करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद से कक्षाओं के संचालन की शुरूआत की गई है। सोमवार को विज्ञान वर्ग के बीएससी द्वितीय और एमएससी तृतीय सेेमेस्टर और गणित एवं सांख्यिकी विभाग की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ है।

Exit mobile version