नौतनवां छपवां पुलिस चौकी बना शो पीस हर वक्त लटका रहता है ताला..

583

महराजगंज। महराजगंज जनपद के तहसील क्षेत्र नौतनवां के छपवां पुलिस चौकी स्थित पड़ने वाले गावं छपवां, मुडिला, चंन्डीथान, बरवाभोज व सिघोरवां आदि गावों मे रह रहेे लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर लोगो को दो किलोमीटर दूर स्थित नौतनवां थाने जाना पड़ता है।

Advertisement

आपको बताते चले की नौतनवा थाना क्षेत्र में एक चौकी ऐसा भी है। जहां पर आज तक कोई प्रसाशनिक अधिकारी हाजीरी देने तक नहीं गया। जी हां ताजा मामला नौतनवा नगर के छपवा चौकी का। जहां पुलिस चौकी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। यहां पर पुलिस महकमे के अधिकारियों के ना बैठने से फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं कुछ लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया गया है कि छपवां चौकी पर जिम्मेदार लोगों के ना बैठने से आस पास के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब की मिली जानकारी के अनुसार छपवां चौकी पर चौकी प्रभारी समयधारी पाण्डेय का तैनाती है। यह जब से छपवां चौकी पर आए हैं।

तब से चौकी के दरवाजे पर हमेशा ताला ही लटकता रहता है। चौकी पर ताला लटकने से आस पास कोई दुर्घटना हो जाती है या किसी को अपनी शिकायत लिखवानी हो तो यहां से कम से कम 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौतनवा थाने पर जाना पड़ता है। लेकिन साहब का थाने पर भी मिलना मुश्किल रहता है। फरियादी लोग इधर उधर भटकते रहते हैं। जब कुछ पत्रकारों की टीम वहां के आस पास के लोगो से इस विषय में बात किया। तो पता चला की यह चौकी नगर के बाईपास स्थित छपवा चौराहे पर मौजूद है। जहां पर आवागमन ज्यादा होता है। और चौकी से सटे नेशनल हाइवे (एनएच24 का बाईपास भी है जिससे यहां पर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। उपरोक्त ग्रामसभा के लोग अपनी शिकायतों को लेकर यहां पर आते तो हैं।

लेकिन ताला लगा देखकर पुनः वापस चले जाते हैं। वहीं जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान रोजाना जिले के पुलिस महकमे में तैनात अधिकारियों के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के प्रशासनिक कर्मचारी/अधिकारी उनके इन कार्यों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं।

जिससे चौकी क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी लोगों में काफी आक्रोश है। लोगो ने मांग किया है कि चौकी पर लगा ताला खोल जिम्मेदारों को बैठाया जाए। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव का कहना है कि यहां किसी चौकी प्रभारी की तैनाती नहीं है। जबकि वर्तमान समय में समयधारी पाण्डेय की नियुक्ति है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट: के.के पाण्डेय