सांसद रवि किशन ने फ़िल्म “काली” की निर्माता को बताया वामपंथी, कहा सदन में उठाऊंगा आवाज़

412

दिल्ली। फ़िल्म निर्माता लीना द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री मूवी “काली” विवादों में घिरी हुई है। असल में फ़िल्म के पोस्टर में मां काली की फोटो में उन्हें सिगरेट पीते दिखाया गया है। पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही देशभर में विरोध जारी है। फ़िल्म निर्माता के विरोध में साधु संतों सहित कई राजनेता भी खुल कर बोल रहे हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लीना को वामपंथी विचारधारा का बताया है। रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा है कि:

Advertisement

ये फ़िल्म नहीं घिनोना पन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवतावो को ग़लत रूप में दिखाएँगे ये फ़िल्म और इसके पोस्टर सदेव के लिए बैन किए जाए ,ये आवाज़ में सदन में भी उठाऊँगा।

आपको बता दें कि अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदस ने भी लीना को आड़े हाथों लिया। कल उन्होंने वीडियो वायरल करते हुए कड़े शब्दों में फ़िल्म की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मां काली का अपमान सनातन धर्म का अपमान है ऐसा कर के फ़िल्म निर्माता अपने तन से सर अलग कराना चाहती है? महंत ने गृह मंत्री अमित शाह से इस फ़िल्म पर रोक लगाने की अपील भी की है।