शहीद दिवस: पुलिस लाइन, जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपिता को किया गया नमन

290

गोरखपुर। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथि आज पूरे देश में मनाई जा रही है। इस मौके पर आज गोरखपुर पुलिस लाइन, जिला अधिकारी कार्यालय, पुलिस ऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में मनाया गया।

Advertisement

इस मौके पर शहादत दिवस के रूप में अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

इसी तरह पुलिस ऑफिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर याद किया।

जिला अधिकारी कार्यालय पर सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा व नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखते हुए सिविल डिफेंस का सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शहादत दिवस के रूप में मनाया।

इस दिन को भारतीय इतिहास के दुखद पन्‍नों में गिना जाता है। 30 जनवरी, 1948 को ही नाथूराम गोडसे ने दिल्‍ली के बिड़ला हाउस में गोली मारकर महात्‍मा गांधी की हत्‍या कर दी थी।

भारत में इस दिन को महात्‍मा गांधी की शहादत के रूप में मनाया जाता है और इसे शहीद दिवस भी कहा जाता है।

इस दौरान पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेंद्र पाल सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर 2 मिनट मौन रखकर उनके आदर्शों व मूल्‍यों के साथ-साथ राष्‍ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा की देश के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए थे जिन्हें सदैव राष्ट्रपिता के नाम से याद करता रहेगा।