यास तूफान से गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश जारी, जानिए कब खुलेगा मौसम

562

बंगाल की खाड़ी से उठा यास तूफान अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में छाया हुआ है। तेज हवाओं के साथ रात से ही बारिश जारी है। हालांकि हवाओं का गति जरूर कुछ कम हुई है जिस वजह से अभी तक कहीं से भी ज्यादा जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।

Advertisement

यास गुरुवार देर रात तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर नहीं पहुंचा था, लेकिन इसके असर की वजह से गुरुवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही।

वहीं शुक्रवार सुबह-सुबह इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंच जाने की वजह से गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के कारण लोगों ने सिहरन महसूस की।

वहीं भारी बारिश के कारण शहर के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है। शहर के कई इलाके पूरी तरह से पानी मे डूबे हुए हैं। सबसे ज्यादा दिक्कतर वहाँ हैं जहां सीवेज लाइन के लिए सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है।  शनिवार को भी  यास का अच्छा खासा असर रहेगा। रविवार से मौसम खुलने की उम्मीद है।

गुरुवार शाम पांच बजे तक गोरखपुर शहर में 16 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह से गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है।

आज जिले में 60 से 70 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। कुछ ऐसी ही स्थिति शनिवार को बनी रहेगी। मध्यम से भारी बारिश शनिवार को भी हो सकती है।