संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक्शन में आया स्वास्थ्य विभाग, उरुवा क्षेत्र में सघन जांच शुरू

413

गोरखपुर। उरुवा क्षेत्र में बीते दिन रविवार को करोना का मरीज पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। स्थानीय प्रशासन व स्वस्थ विभाग की टीम ने दिन बुधवार को पूरे उरुवा ब्लॉक में सघन जाँच व जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोविड 19 बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जेपी तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उरुवा, भरवलिया, भतांडी, चिनीमिल, हरपुर, बेसहनी, दशवतपुर, भवानीगढ़, नराइचपार, सहुआपर, भरथरी व सूती आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को लाउडस्पीकर के जरिये करोना बीमारी से बचाव के उपाय बताए तथा उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए भी बताया।

Advertisement

लोगों को साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलने, सोशल डिस्टेन्स का पालन करने,बार-बार नाक व मुँह पर हाथ न फेरने,मास्क का प्रयोग,व अनावश्यक रुप से बाहर न निकलने के बारे में बताया गया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जेपी तिवारी ने बताया कि रेड जोन एरिया हाटा बुजुर्ग,असिलाभार व सईं बुजुर्ग में बेहद सावधानी बरतने को लोगों से कहा जा रहा है।

स्वास्थ्यकर्मी लगातार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाने में लगे हैं।उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से अपील किया कि किसी भी गाँव में यदि बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को जरूर दें। सभी के सहयोग से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ एच एन मिश्रा, डॉ मोहम्मद आबिद, डॉ मोहम्मद नदीम, डॉ एनएन शर्मा, डॉ संतोष मौर्या, इंद्रजीत यादव, शिवधनी प्रसाद, दीपक कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, इमाम अली, ब्यूटी यादव, डॉ गौरव सिंह, राकेश कुमार व विश्राम उपस्थित थे।