गोरखपुर RTO का पता अगले महीने बदल जाएगा

1096

गोरखपुर। अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस या गाड़ियों से जुड़े किसी काम के लिए आरटीओ दफ्तर जाना पड़े तो इस कार्यालय का नया पता नोट कर लें। गीडा के सेक्टर- पांच में 5.73 करोड़ की लागत से बने नए भवन में आरटीओ दफ्तर 31 मार्च तक शिफ्ट हो जाएगा। करीब 45 साल के बाद इस महत्वपूर्ण विभाग का पता बदल जाएगा।

Advertisement

आरटीओ (प्रशासन) भीमसेन सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक सात मार्च को ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मगर विभाग यह मान के चल रहा है कि इस महीने के आखिरी तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद दफ्तर शिफ्ट करने का काम शुरू हो जाएगा।

गीडा में आरटीओ दफ्तर की नई इमारत का काम 15 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ था। इसी तरह लोनिवि की रिपोर्ट के मुताबिक चरगांवा में बन रहे ड्राईवर प्रशिक्षण केंद्र का काम भी 85 फीसदी पूरा हो गया है। लोनिवि ने 31 मार्च तक यह निर्माण भी पूरा होने का दावा किया है। 4.89 करोड़ से प्रस्तावित यह परियोजना 15 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी।