गोरखपुर पुलिस को सैलूट, वृद्ध महिला को पुलिस जीप में पहुँचाया अस्पताल कराया इलाज

649

गोरखपुर। इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा मददगार बनकर जो सामने आए हैं वो है पुलिसकर्मी। दिन रात वो समाज की सेवा में लगे हुए हैं चाहे वो आपके घर समान पहुँचाना हो, किसी को दवा दिलाना हो, या फिर गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाना हो। वाकई इस समय पुलिस को दिल से सैलूट है। आज फिर एक सराहनीय काम गोरखपुर पुलिस द्वारा देखने को मिला असल में राजघाट एरिया में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को एक कुत्ते ने काट लिया पैर से खून बहने लगा वहीं से गुजर रहे राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय की नजर उस महिला पर पड़ी।

Advertisement

उन्होंने तुरंत जीप से उतर कर पहले महिला के हाथ को सेनेटाइज किया फिर जेब से रुमाल निकालकर उसके पैर पर बांधा और अपनी जीप में बैठाकर जिला अस्पताल पहुँचाया। राजघाट इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि यह वृद्ध महिला किसी काम से बाहर निकली थी ।जो घंटाघर से गुजर रही थी कि कुत्ते ने इसे काट लिया पैर से खून बह रहा था जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है।

महिला की हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय ने भी मेरी एक छोटी सी सूचना पर पहुंचकर वृद्ध महिला के इलाज में मदद कराई। गोरखपुर पुलिस के इस कदम की जितनी सराहना की जाए वो कम है। गोरखपुर लाइव इन सभी योद्धाओं को सलाम करता है।