गोरखपुर: अब आटो चालकों की नहीं चलेगी मनमानी, सभी रूटों के लिए तय हुआ किराया

1017

गोरखपुर। लोगों को आये दिन ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों से किराये को लेकर बहस करना पड़ता है लेकिन अब शहर में अब आटो, ई रिक्शा व मैजिक के चालकों की मनमानी नहीं चलेगी।

Advertisement


गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोरक्ष पूर्वांचल आटो आपरेटर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया जिसमें शहर में ऑटो था ई-रिक्शा के किराये पर चर्चा किया गया तथा नए दरों को निर्धारित किया गया।


लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि महानगर में आटो व ई रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इस बैठक में निर्धारित किया गया की निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कुछ इस प्रकार तय की गयी हैं दरें

आटो व ई रिक्शा के लिए अधिकतम 2 किमी तक 10 रुपये प्रति सवारी।
ई रिक्शा का 2 से 8 किमी तक के लिए 20 रुपये प्रति सवारी।
आटो व मैजिक का 2 किमी से अधिक दूरी का किराया
कचहरी से मोहद्दीपुर तक 10 रुपये प्रति सवारी।

इन रूट्स पर इतना लगेगा किराया


धर्मशाला व रेलवे स्टेशन से नौसढ़ मे 20 रुपये सवारी।
धर्मशाला व रेलवे स्टेशन से कचहरी 10 रुपये सवारी।
धर्मशाला से जंगल धूसड़ व मेडिकल कालेज 20 रुपये सवारी।
धर्मशाला से बरगदवां व मानीराम 20 रुपये सवारी।
धर्मशाला से 10 नंबर बोरिंग व राजेंद्र नगर 15 रुपये सवारी।
धर्मशाला व रेलवे स्टेशन से टीपी नगर व रुस्तमपुर 15 रुपये सवारी।
विश्वविद्यालय चौराहा व कचहरी से एयरपोर्ट तक 15 रुपये सवारी।
धर्मशाला से शाहपुर, पादरी बाजार, बशारतपुर, रेल विहार तक 15 रुपये सवारी।
धर्मशाला से गोरखनाथ तक 10 रुपये प्रति सवारी।