Gorakhpur-Faizabad MLC Election : ध्रुव त्रिपाठी 102 वोट से आगे, दूसरे नंबर पर अजय सिंह

393

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना प्रक्रिया गुरुवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई।

Advertisement

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में सबसे पहले इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों से यहां लायी गई मटपेटिका का मिलान किया गया, उसके बाद मतों की 50-50 की गड्डी बनाई गई।

रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के टेबल पर मतों के सत्यापन के बाद प्रथम चरण के 14 हजार वोटों की गिनती पूरी हो गई है।

दूसरे चरण के मतों की गिनती शुरू होने वाली है। प्रथम चरण में निवर्तमान एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी, अजय सिंह व सपा प्रत्याशी में टक्कर चल रही थी।

प्रथम वरीयता के 14 हजार मतों की गिनती के बाद ध्रुव त्रिपाठी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह से 102 वोट से आगे हैं।

शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए एक दिसंबर को वोट डाले गए थे। पूरे क्षेत्र में 73.94 फीसद यानी करीब 29 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मतपेटिका में 16 प्रत्याशियों की किस्मत बंद है, जो मतगणना के साथ खुलेगी।

दो दिसंबर की सुबह चार बजे तक सभी जिलों से मतपेटिका गोरखपुर आ गई थी।

बुधवार को अधिकारियों एवं प्रत्याशियों ने मतगणना स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था देखी थी।

इसी दिन शाम को प्रत्याशियों के साथ बैठक कर सहायक रिटर्निंग आफिसर अजयकांत सैनी ने मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई थी।