गुड न्यूज: जल्द नौका विहार पर ले सकेंगे मुंबई और गोवा जैसे क्रूज का आनंद

709

गोरखपुर। अपनी सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करने वाले रामगढ़ताल में जल्द ही पर्यटक क्रूज पर सैर का रोमांच भी ले सकेंगे।

Advertisement

शुक्रवार को संपन्न गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि रामगढ़ताल में मुंबई व गोवा की तर्ज पर क्रूज का संचालन किया जा सकता है।

इसके लिए जल्द ही प्राधिकरण की ओर से जल्द ही निजी फर्मों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया जाएगा।

मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडीसिन ब्लू की ओर से ताल में क्रूज चलाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। प्राधिकरण सीधे किसी संस्था को क्रूज संचालन की जिम्मेदारी नहीं दे सकती, इसलिए इस मामले को बोर्ड में रखा गया।

बोर्ड ने इस मामले में आरएफपी जारी करने को कहा, जिससे अन्य इच्छुक फर्में में आवेदन कर सकें। जिसका प्रस्ताव सबसे बेहतर होगा, उसे संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी।

रामगढ़ताल में पहले से ही स्पीड बोटिंग की सुविधा है। वाराणसी में गंगा नदी में क्रूज का संचालन किया जाएगा। क्रूज में सैर करते हुए पर्यटक लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे।

नौकायन का संचालन करने वाली फर्म ने मांगी छूट
कोरोना काल में नौकायन बंद होने के कारण इसका संचालन करने वाली फर्मों ने जीडीए से किराए में छूट देने की मांग की है। इस मुद्दे को भी बोर्ड बैठक में रखा गया।

बोर्ड ने निर्देश दिया कि वित्त अधिकारी इस बात का आकलन कर लें कि कितनी छूट दी जा सकती है। इन फर्मों को किराए में छूट मिल सकती है।

जीडीए के सचिव राम सिंह गौतम ने बताया कि वित्त अधिकारी इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करेंगे।