गुड न्यूज : गोरखपुर में कोविड ऐक्टिव केस सिर्फ 620, बुधवार से लॉकडाउन खुलने की पूरी संभावना

688

गोरखपुर के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छी सूचना जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 620 है यानी कल इसके 600 से नीचे जाने की पूरी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो बुधवार से गोरखपुर में भी लॉकडाउन खुल जाएगा।

Advertisement

हालांकि एक्टिव केस 600 के नीचे आने के बाद भी साप्ताहिक बंदी यानी शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमाहाल बंद रहेंगे। रेस्त्रां में भी बैठकर खाने की अनुमति नहीं रहेगी। विवाह समारोहों में 25 लोगों की पाबंदी जारी रहेगी।

बता दें कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिस जिले में कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं, वहीं से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा सकता है। इस तरह गोरखपुर में सिर्फ 20  केस अधिक हैं। वहीं, प्रदेश के 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा चुका है।

अब गोरखपुर समेत 3 जिलों में ही पाबंदी लागू है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि जिले में तेजी से एक्टिव केसों की संख्या घट रही है। जल्द ही एक्टिव केस 600 के नीचे पहुंच जाएंगे तो जिला कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। उम्मीद है कि बुधवार तक लोगों को राहत मिल जाए।

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 727 नए मामले प्रदेश भर में मिले। कोरोना संक्रमण की वजह से लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू से अब लगभग पूरा प्रदेश राहत पा चुका है।

600 से कम सक्रिय मामले होते ही सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा करते हुए सहारनपुर को भी छूट देने का निर्देश दिया। अब सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर और  मेरठ में ही 600 से अधिक सक्रिय केस होने की वजह से वहां प्रतिबंध लागू है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास से वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इसमें बताया कि सहारनपुर में भी कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। लिहाजा इन्हें कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई।

यहां भी अन्य 72 जिलों की तरह शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिनों में सुबह सात से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे।