गौर पुलिस को मिली बडी सफलता, महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाला जालसाज हुआ गिरफ्तार

343

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता मय टीम व सर्विलांस सेल बस्ती द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा थाना गौर जनपद बस्ती मे वांछित व 5000 का पुरस्कार घोषित अपराधी शिवकुमार को चेकिंग के दौरान नवीन सब्जी मंडी स्थल बभनान से एक अदद कट्टा व कारतूस तथा सोने के जेवर कानबाली,पासबुक,पैन कार्ड आदि के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

पूछताछ में अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त ने बताया कि वह प्राइवेट फॉलोअर था। वह एक अल्टो कार जिसका नंबर यूपी 32 AG-5151पशु चिकित्सालय डुमरियागंज में कार्यरत डॉक्टर गोपाल जी वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी कोप थाना लालगंज जनपद बस्ती से लिया था। उक्त गाड़ी को अपने नाम से स्थानान्तरण नहीं करा पाया क्योंकि डॉक्टर साहब की मृत्यु हो गई थी।

जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी तो वह अपने अल्टो कार से निकल जाता था । रास्ते में जो भी महिला उसे अकेली व उम्रदराज मिलती थी उसे अपनी गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करता था।

कुछ लोग उसे ड्राइवर समझ कर बैठ जाती थी। महिला को कुछ दूर घुमाने के बाद उसके सामानों को हथियाने के बाद उसे छोड़ कर भाग जाता था। दिनांक 14.09.2020 को भी वह अपनी अल्टो कार से सुबह निकल गया था तथा घूमता हुआ बभनान से गौर वाले रोड पर जा रहा था कि रास्ते में एक महिला रोड के किनारे सवारी के इंतजार में खड़ी मिली नजदीक जाकर उससे पूछा कि चलना है।

इस पर वह उसकी बातों पर विश्वास कर गाड़ी में बैठ गई वह उसे बातों में उलझा कर वाल्टरगंज होते हुए बड़ेवन पार कर हरैया हाईवे पर आ गया तथा उससे उसका चैन व कान में पहने हुए दोनों बाली को बैग में रखवा दिया। बैग में पहले से उसका मोबाइल,पासबुक, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, व 5000 रुपया रखा हुआ था। वह उसे घुमाता हुआ देवकाली ले गया व महिला को धोखे से गाड़ी से उतारकर उसका बैग व बैग में रखा सामान चुराकर वहां से भाग निकला ।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय