भूमि विवाद में किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या

357

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक किसान की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने गए पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना भूमि विवाद में हुआ है।

Advertisement

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा रोड को सुबह करीब 8 बजे जाम कर दी। हत्या के बाद गांव में तनाव को देख कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं एडिशनल एसपी व बरहज सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया।

मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) और उनके घर के बगल के रिटायर्ड दरोगा रामायण से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मनबढ़ों ने गुरुवार की सुबह मकान के आगे बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर पशु बांधते थे। मना करने पर लाठी डंडे से परिवार के मुखिया पर हमला कर दिया।

जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बीच बचाव करने गए संतोष, बिपुल, चंद्रकेत, प्रमोद व उमाशंकर घायल हो गए। जिनका इलाज भागलपुर सीएचसी पर चल रहा है।

मामले पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।