पिपराइच ब्लॉक के कंपोसिट विद्यालय करमैनी में बच्चों ने बनाई सुंदर राखियां, शिक्षका ने बताई महत्वता

317

गोरखपुर। कहते हैं बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएं तो उनका भविष्य उज्जवल ही होता है। उज्जवल भविष्य कोई बनाता है तो वो है शिक्षक, क्योंकि बच्चों का मार्गदर्शन शिक्षक ही करता है। देशभर में कुछ दिन बाद धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, भाई-बहन के अटूट प्रेम का ये त्योहार बहुत महत्व रखता है और बच्चों को इस त्योहार की महत्वत्ता बताना भी जरूरी होता है।

Advertisement

गोरखपुर के पिपराइच ब्लॉक के कंपोसिट विद्यालय करमैनी में शिक्षका शशि कला यादव ने विद्यालय के बच्चों को रक्षाबंधन की महत्वत्ता बताई साथ ही बच्चों ने खूब सुंदर राखियां भी बनाई।

बच्चों को रंग बिरंगे ऊन, धागे व मोतियों से सुंदर राखियां बनाना सिखाया गया। विद्यालय के बच्चों ने अपने द्वारा बनाये गए तमाम राखियों को देश के सैनिकों को समर्पित किया।