Home न्यूज़ बिग ब्रेकिंग : गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस, मेडिकल कॉलेज में...

बिग ब्रेकिंग : गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

गोरखपुर। कोरोना वायरस ने गोरखपुर में भी दस्तक दे दी है। उरुवा के हाटा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति में रविवार की रात में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बीआरडी के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि हाटा बुजुर्ग निवासी बाबूलाल को रविवार की शाम करीब सात बजे परिजन एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे। उसकी सांस फूल रही है। सीने में दर्द की शिकायत थी। वह बीपी और शुगर का मरीज है। उसकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। फौरन गले से लार का नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा गया।

गोरखपुर का RPF जवान खड़गपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, 12 अप्रैल को गोरखपुर से गया था।

प्राचार्य ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए उसके सैम्पल की सीबीनेट मशीन से जांच करने का फैसला किया गया। यह मशीन करीब डेढ़ घंटे में रिपोर्ट देती है। रात करीब 10 बजे रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।

गोरखपुर का RPF जवान खड़गपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, 12 अप्रैल को गोरखपुर से गया था

बाबूलाल रविवार को ही दोपहर में दिल्ली से लौटा है। तीमारदारों ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुगर और बीपी के इलाज के लिए भर्ती था। घर पर शाम पांच बजे तबीयत खराब हुई। सबसे पहले पीएचसी उरुवा ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल फिर बीआरडी लाया गया।

इस तरह दिल्ली से गोरखपुर पहुंचा कोरोना का पहला मरीज, यहां हुई लापरवाही

Exit mobile version