यूपी में कोरोना को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर, यूके से लौटे यात्रियों के फ़ोन बंद

455

लखनऊ। दुनियां भर में COVID19 का प्रकोप और बढ़ते जा रहा हैं जहाँ एक और इसके टीकाकरण का काम कई देशों में शुरू हो गया है तो कई देशों में इसके नए तथा और ज्यादा खतरनाक रूप का भी पता चल रहा है।

Advertisement


इन सब बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद हैरानी और परेशान कर देनें वाली खबर सामने आई है जहाँ ब्रिटेन से आये कुछ लोगों से वहां के स्वास्थ्य विभाग का सम्पर्क नहीं हो पा रहा है उन सभी ने अपना फ़ोन बंद कर लिया है।

आपको बता दें हाल ही में ब्रिटेन तथा दक्षिण अफ्रीका में कोरोना (COVID-19) के नए खतरनाक वैरिएंट का पता चला है जिसको लेकर दुनिया भर में अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ को कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग और ट्रेकिंग का काम तेजी से पूरा कर लिया जाए। राजधानी लखनऊ की अगर हम बात करें तो अब तक 50 लोगों के नामों की लिस्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग को दी है जो कि पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन से लखनऊ आए हैं।


लेकिन स्वास्थ विभाग ने जब दिए गए नंबरों पर फोन करना शुरू किया तो उसमें से आधे से ज्यादा नंबर बंद आ रहे हैं। ऐसे में ईमेल आईडी का सहारा लेते हुए तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग एक नोटिस जारी कर रहा है।

अगर इस नोटिस का जवाब ब्रिटेन से आये लोग तत्काल नहीं देते हैं तो पुलिस को सूचित करके इनके फोन नंबरों के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जाएगी और कॉल हिस्ट्री के आधार पर इनको ढूंढा जाएगा।


जानकार बता रहे हैं कि कोरोना का सेकंड वैरिएंट जो ब्रिटेन से फैला है पहले वाले की तुलना में 70 गुना तेजी से फैल रहा है। यही नहीं इसका संक्रमण भी बेहद खतरनाक हो रहा है। ऐसे में 2 से 3 हफ्ते के बाद सेकंड वैरिएंट की आफत उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकती है।