गोरखपुर में आज मिले 95 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 2714

553

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 100 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 4 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 2714 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 965 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 60 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1689 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं। शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर शहर में आज पाए गए मरीज़

पैडलेगंज-01,
सूरजकुण्ड-01,
राडेवेज-01,
बिछिया-01,
विकास नगर-01,
रायगजं -05,
गोलघर-01,
रसूलपुर-01,
नन्दानगर-02,
घोष कम्पनी-01,
कालेपुर-01,
चिलमापुर-01,
तरंग-06,
दाउदपुर-03,
मियां बाजार-01,
शाहमारूफ-01,
बसन्तपुर-01,
शास्त्रीपुरम-02,
जटेपुर-01,
बड़े काजीपुर-01,
हुमायूंपुर-03,
अधिंयारी बाग-01,
हनुमान गढ़ी-01,
मिर्जापुर-01,
रेलवे चिकित्सालय-01,
भारद्वाज पुरम-06,
धर्मशाला-01,
राजेन्द्र नगर पश्चिमी-01,
कूड़ाघाट-01,
जुबिली सिनेमा रोड-02,
बेतियाहाता-02,
जयंशकर चैक-01,
इस्माईलपुर-01,
तारामण्डल-02,
विष्णुपुरम-01,
बहरामपुर-01,
हांसूपुर-01,
दिलजेाकपुर-03,
मोहद्दीपुर-01,
डोमिनगढ़-01,
खूनीपुर-01

ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बड़हलगंज-01 (माली टाेला-01)
चरगांवा-15 (बी0आर0डी0-09, रेल विहार-02, पादरी बाजार-01, मुगलहा-01, चरगा-01, गुलहरिया-01)
गगहा-04 (गगहा-04)
खजनी-01 (तेनुआ-01)
खोराबार-01 (विशुनपुर बुजुर्ग-01)
पिपर्राइच-01 (पिपराईच-01)
सहजनवां-01 (भीटी रावत-01)