गोरखपुर में आज मिले 78 कोरोना मरीज़, संख्या 2000 के पार

802

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 50-70 मरीज रोजाना पाए जा रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा भी अब पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 30 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 2008 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 904 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 48 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1056 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं। शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

3 मरीज़ – गोरखनाथ
2 मरीज़ – मिर्जापुर
1 मरीज़ – घासीकटरा
3 मरीज़ – बशारतपुर
1 मरीज़ – पैडलेगंज
1 मरीज़ – बेतियाहाता
1 मरीज़ – रेलवे कॉलोनी
2 मरीज़ – गोलघर
4 मरीज़ – दिलेजाकपुर
1 मरीज़ – शिवपुरी कॉलोनी
1 मरीज़ – यादव टोला
2 मरीज़ – शेखपुर
2 मरीज़ – माधोपुर
2 मरीज़ – रसूलपुर
1 मरीज़ – HN सिंह चौराहा
1 मरीज़ – जफरा बाजार
1 मरीज़ – राजघाट
1 मरीज़ – मोहम्मदपुर
3 मरीज़ – झरना टोला
2 मरीज़ – हांसुपुर
4 मरीज़ – मोहद्दीपुर
1 मरीज़ – अलीनगर
1 मरीज़ – अस्करगंज
4 मरीज़ – अलवापुर, तिवारीपुर
1 मरीज़ – गल्ला मंडी
1 मरीज़ – बिछिया
1 मरीज़ – विष्णुपुरम
1 मरीज़ – राम जानकी नगर
1 मरीज़ – कूड़ाघाट
2 मरीज़ – शाहपुर
2 मरीज़ – विष्णुनगर
2 मरीज़ – नंदानगर
1 मरीज़ – नियामत चक
1 मरीज़ – माया बाजार
2 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज
1 मरीज़ – संगम चौक
2 मरीज़ – नवापार
1 मरीज़ – महराजगंज चारगांव
1 मरीज़ – हरिहरपुर, बांसगांव
1 मरीज़ – भगवानपुर, कैम्पियरगंज
1 मरीज़ – मेहदिया, गगहा
1 मरीज़ – डेमुसा, गगहा
1 मरीज़ – कटघर, खजनी
1 मरीज़ – रानीडीहा
2 मरीज़ – सुबाबाज़ार
1 मरीज़ – सहजनवा
1 मरीज़ – सीकरीगंज
4 मरीज़ – अन्य/अज्ञात