गोरखपुर एम्स में जल्द बनेगा 100 बेड का अस्थाई कोरोना अस्पताल

473

गोरखपुर। कल गोरखपुर पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों के निरीक्षण किया। जिसके बाद एम्स का निरीक्षण करने के बाद वहां भी अस्थाई 100 बेड का कोविड अस्पताल तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

Advertisement

एम्स में 100 बेड का अस्थाई कोरोना अस्पताल संचालित होगा। यह एक महीने में शुरू हो जाएगा। कोविड हॉस्पिटल ओपीडी भवन के दूसरे तल पर बनेगा।

पूर्वांचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा जोर कोविड अस्पताल बढ़ाने पर रहा।

उन्होंने निजी क्षेत्र के होप पैनेसिया में 65 बेड के कोविड लेवल-2 और लेवल-3 हॉस्पिटल की व्यवस्था बनाई। आईएमए और नसिंग होम एसोसिएशन अस्पताल का संचालन करेगा जबकि प्रशासन इसका कस्टोडियन होगा।

सीएम रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एम्स पहुंचे। योगी ने डायरेक्टर डॉ. सुरेखा किशोर को निर्देश दिया कि कोविड-19 लेवल-1 व लेवल-2 का अस्पताल तैयार किया जाए। इसको लेकर दूसरे तल पर संसाधनों का जायजा लिया। डायरेक्टर ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने 30 जुलाई तक भवन तैयार कर सौंपने का वादा किया है। इसके बाद 15 दिन से एक माह के अंदर कोविड हॉस्पिटल तैयार कर देंगे। आवश्यक संसाधनों की मंजूरी के लिए मंत्रालय को फाइल भेज दी गई है।