Home न्यूज़ वाराणसी दौरे पर राष्ट्रपति कोविन्द,योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत

वाराणसी दौरे पर राष्ट्रपति कोविन्द,योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना पद ग्रहण करने के बाद आज पहली उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे। यहां उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनका स्वागत करेंगे।
इस दौरान राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश को कई सौगात देंगे। कोविंद 26 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह स्मार्ट साइकिल योजना, राज्य में पार्क और कई योजनाओं को हरी झंडी भी दिखांगे।
राष्ट्रपति 11 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वह 5 घंटे राज्य में ही रहेंगे। राष्ट्रपति के इस दौरे की सारी तैयारी कर ली गई है। कई योजनाओं के साथ वाराणसी एवं पूर्वांचल के कई इलाकों को जोड़ने वाले राजमार्ग का भी कोविंद शिलान्यास करेंगे।

Exit mobile version