मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने योगी सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप…

1347

पिछले दिनों बागपत के जिला जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी की दिनदहाड़े हत्या के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गयी जिसके बाद प्रशासन सहित सरकार के ऊपर सवाल खड़े होने लगे।आज विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था को फेल और अपराधियों को बेलगाम बताया है। उन्होंने कहा कि यहां अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हैं।बांदा जेल में बंद मऊ की सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी के तीन दिनों से बैरक से बाहर नहीं निकलने की चर्चा भी जोरों पर है। अब मुख्तार और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की चर्चा भी होने लगी है। आज मीडिया से बात करते हुए अब्बास अंसारी ने योगी सरकार और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली है। पुलिसकर्मी और अधिकारियों को फुल पॉवर नहीं दिया गया है। वह कानून-व्यवस्था को ठीक से कायम नहीं रख पा रहे हैं। बीजेपी के नेता और इनके लोग ही अपराधियों के साथ मिले हुए हैं जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन चुप रहती है।प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए अब्बास‌ ने कहा कि शिक्षा-व्यवस्था और विकास से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सभी मामलों में सरकार फेल है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। विरोध करने वाले आम आदमी और दूसरे दलों के लोगों को सरकारी अधिकारियों के माध्मम से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिलाओं के साथ हिंसा बढ़ती जा रही है।

Advertisement