मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा-बसपा को अली पर भरोसा है और हमें बजरंगबली पर..

520

मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा को अली तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि ‘हरा वायरस’ देश को डस रहा है. देश की सुरक्षा विरोधियों के लिए मुद्दा नहीं है.बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सरकार की सख्ती से पाकिस्तान और विरोधियों को दिक्कत हो रही है. विरोधी दलों को देश की सुरक्षा से मतलब नहीं है. कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. भाजपा की 23 महीने की सरकार ने सुरक्षा की गारंटी दी. पिछली सपा सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी.”मुख्यमंत्री ने कहा, “देश के विरोधियों को साथ लेकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है. जब केरल में वायनाड सीट से नामांकन भरने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे तो उनके रोड शो में भारत की विभाजनकरी शक्ति मुस्लिम लीग का झंडा लहरा रहा था. सपा, बसपा और रालोद का कहना है कि उन्हें हिंदू वोट नहीं चाहिए. वे हरे वायरस की चपेट में हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है.”

Advertisement