निषाद पार्टी के इकलौते विधायक पर कार्रवाई, क्रॉस वोटिंग के कारण पार्टी से सस्पेंड

625

गोरखपुर । राज्यसभा चुनाव में पार्टी के दिशा निर्देशों को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले निषाद पार्टी के ज्ञानपुर से पार्टी के इकलौते विधायक विजय मिश्रा को आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने पार्टी से निष्कासित करने का फरमान सुनाया ।

Advertisement

डॉ संजय निषाद गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में अपना फैसला सुनाया।
उन्होंने मीडिया को बताया कि विजय मिश्रा को जब सभी राजनीतिक दलों ने धक्के मार कर बाहर कर दिया था तब निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ने अपने पार्टी का टिकट देकर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत व ईमानदारी से ज्ञानपुर के मतदाताओं ने चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा था समय आने पर मतदाता व पार्टी के कार्यकर्ता माकूल जवाब देंगे राज्यसभा चुनाव में पार्टी के दिशा निर्देश के खिलाफ जाकर मतदान करने के बाद पार्टी ने उनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला किया है उन्होंने कहा की विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने हेतु पत्र भेजा जाएगा निषाद पार्टी गरीबों शोषितों वंचितों निर्बलों की लड़ाई के लिए बनी है हमेशा इसी उद्देश्य से कार्य करती रहेगी BJP पूंजीवाद सामंतवादी विचारधारा के लोगों की पार्टी उसके साथ विधायक का हाथ मिलाना पार्टी के सिद्धांतों के विरुद्ध है इसका जवाब जनता समय आने पर देगी।