डीडीयू एडमिशन : 6 जून से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

575

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो रहे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 6 जून की शाम से डाउनलोड कर सकेंगे।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएससी (नर्सिंग), बीएससी (एमएलटी), बीएससी (फिजियोथेरेपी) और बीएससी (होम साइंस) में प्रवेश के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 7 जून की शाम से डाउनलोड होगा।
उन्होंने बताया कि 10 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाली विभिन्न स्नातक प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.edu.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement