टेरर फंडिंग की आशंका के बीच एटीएस ने मोबाइल दुकानदारों को उठाया।

477

गोरखपुर। शहर में टेरर फंडिंग की आशंका के बीच लखनऊ से आई एटीएस की टीम ने मोबाइल फोन के थोक कारोबार के फर्म नईम एंड संस के कई प्रतिष्ठानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी की मौके पर 50 लाख रुपये से अधिक रकम की बरामदगी की गयी है इस हालांकि एटीएस को कई तरह के सवालों का जवाब ढूंढने के लिए मजबूर कर दिया है तीनों प्रतिष्ठानों पे मौजूद लैपटाप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव समेत कई अहम् दस्तावेज कब्जे में ले लिया हैं।
फर्म के मालिक नईम अहमद के दो पुत्रों नसीम और बाबी हिरासत में ले लिए गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद तीन अन्य को हिरासत में लेकर इन सभी से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ हो रही है।

Advertisement