इंतजार खत्म, दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा गोरखपुर का चिड़ियाघर..

649

गोरखपुर की जनता का इंतजार अब लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है। जी हां मुख्यमंत्री के शहर में बन रहे चिड़ियाघर का काम जल्द खत्म हो जाएगा और आशंका जताई जा रही है कि दिसंबर तक चिड़ियाघर बनकर तैयार हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक चिड़ियाघर का काम काफी तेजी से चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर तक चिड़ियाघर की सारी इमारतें बनकर तैयार हो जाएंगी. चिड़ियाघर में भगवान बुद्ध की थीम पर आधारित साइनेज बिल्डिंग और भगवान गोरखनाथ की थीम पर आधारित एंट्रेंस प्लाजा के साथ 31 बाड़ों का काम लगभग 65 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.

Advertisement

इस वक्त सुबह से देर शाम तक चिड़ियाघर की साइट पर मशीनों का शोर और छीनी-हथौड़ी की आवाज सुनाई पड़ रही है. चारों तरफ डाली गई मिट्टी सूखकर धूल बन गई है. तेज धूप और इस धूल के बीच मजदूरों, सुपरवाइजरों और इंजीनियरों का काम मुश्किल जरूर है लेकिन इनकी गति देखकर साफ लग रहा है कि निर्धारित समयावधि में चिड़ियाघर को तैयार करने की कोशिश में सब जुटे हैं. उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के सहायक स्थानिक अभियंता नीरज गुप्ता ने बताया कि दिसम्बर तक जानवरों को यहां लाने की स्थिति बन जाएगी.