आज ही के दिन मुगल शासक से लड़ते हुए शहीद हुयी थीं,महारानी दुर्गावती

487

गोरखपुर: 24 जून 1564 को मुगल शासक से लड़ते हूए अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करने वाली वीरांगना महारानी दुर्गावती जी का गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बलिदान दिवस मनाया गया।

Advertisement

छात्रनेता शिव शंकर गोंड समेत अन्य उपस्थित छात्रों ने महारानी दुर्गावती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर छात्रनेता शिवशंकर गौड़ ने एक विशाल कर्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्री एस0के0 सिंह जी छात्रसभा की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष आ0 अन्नू प्रसाद जी,प्रशांत कुमार जी,रजनीकांत जी,सतीश चन्द्र सिंघम जी,पुष्कर गोंड,सत्यपाल सिंह जी,रविश कुमार,अनुपम गोंड जी,राजन गोंड जी,अजय गोंड जी,पंकज जी,संदीप जी आदि अनेकों लोग उपस्तिथि रहें।