Home न्यूज़ रिश्वत न मिलने पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने पात्र लाभार्थियों को...

रिश्वत न मिलने पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने पात्र लाभार्थियों को शौचालय देने से किया वंचित

महराजगंज:महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चैनपुर में गोमती पुत्र बेचन ,भोला पुत्र रामलगन, अर्जुन पुत्र चन्द्रिका, ओमप्रकाश पुत्र रामप्रीत, राजकुमार पुत्र विमल, सूर्य पुत्र अयोध्या, महेश पुत्र अयोध्या ,सुग्रीव पुत्र हरीश, चंद्र रामदेव पुत्र बेचन, नागेन्द्र पुत्र मामू, जनार्दन पुत्र मोह, इंद्रजीत पुत्र हरिश्चंद्र, इंद्रजीत पुत्र हरिश्चंद्र, राम पुत्र महादेव, जवाहिर पुत्र हरिश्चंद्र, सतीश पुत्र जवाहिर आदि ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम प्रधान व सिकरेट्री पर शौचालय नहीं देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराया और कहा कि निवेदन के साथ बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ बिना घूस के ग्राम प्रधान व सिकरेट्री नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में नौतनवा तहसील पर जाकर प्रधान और सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी ग्रामवासी गरीब होने के नाते नहीं दे पाए जिसकी वजह से प्रधान और सेक्रेटरी शौचालय तथा आवास से हम पात्र लाभार्थियों को वंचित कर दिए।इस सम्बंन्ध में वीडियो अनिल कुमार यादव से बात की गयी तो वीडियो ने बताया की सबसे पहले टीम भेजकर जांच कराकर नियमनुसार करवाई की जायेगी।

Exit mobile version