अहमदाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है, जहां एक तरफ भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर पूरा भारत खुश है और जश्न मना रहा है। मगर एयर स्ट्राइक में आतंकवादी कितने मारे गए है इसकी जानकारी अभी तक सेना की तरफ से भी साफ नहीं किया गया है। हालांकि सेना ने ये जरूर कहा है कि इस एयर स्ट्राइक में लगभग 300 आतंकी मारे गए है। मगर तमाम बड़े मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सच्चाई कुछ और ही है और शायद इसी रिपोर्ट को लेकर विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है। वहीं आज अहमदाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाक पर की गई एयर स्ट्राइक में 250 आतंकवादी मारे गए है। अमित शाह द्वारा दिये गए इस बयान के बाद विपक्ष उनसे यहीं सवाल पूछ रहा कि आखिर अमित शाह को कैसे पता कि वहां कितने आतंकी मारे गए क्या उनके पास कोई आंकड़ा है या वो सेना की कार्रवाई को चुनाव में भुनाना चाहते है।विपक्ष का बीजेपी पर आरोप है कि वो एयर स्ट्राइक का मुद्दा उठाकर राजनीति कर रही है।
बस अमित शाह को पता है कि एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मारे गए..
Advertisement
Advertisement
Advertisement